Farmers Protest: हरियाणा (Haryana) के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने किसानों के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर कई सवाल खड़े किए. साथ ही पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस के ऊपर गृहमंत्री अनिल विज ने हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी हैरानी है कि पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया जिसमें लिखा है कि हमारी सीमा में ड्रोन मत भेजो. मंत्री ने कहा कि क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो गया है. अगर हमारी पुलिस को मारकर कोई पंजाब भाग जाएगा, तो क्या हम उसके पीछे जाकर उसे पकड़ नहीं सकते.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विजय ने अंबाला में इसी मुद्दे को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल विज ने कहा कि जब अमृतसर से यह जत्थे (किसान) चले तो पंजाब सरकार ने इन्हें रास्ते में एक भी जगह भी रोकने की कोशिश नहीं की. इसका मतलब तो यह है कि यह दिल्ली को दहलाना चाहते हैं. क्या यह दोबारा चाहते हैं कि दिल्ली के लाल किले में जाकर डांस कर अपमानित किया जाए
शंभु बॉर्डर पर जुटे किसानों को लेकर अनिल विज ने कही ये बात
वहीं शंभु बॉर्डर पर जुटे किसानों पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा “किसान कहते हैं कि उन्हें दिल्ली जाना है. इनको दिल्ली किसलिए जाना है. किसानों ने जिनसे दिल्ली में बातचीत करनी है, जब वह सारे मंत्री और अधिकारी चंडीगढ़ आ गए तो इन्होंने बात नहीं की, इसलिए इनका मकसद कुछ और है. मंगलवार किसानों और पुलिस के बीच हुए पथराव के संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी और 25 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं और एक टीवी चैनल के सीनियर पत्रकार भी घायल हुए हैं.”
राहुल गांधी के बयान- उनके गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि एमएसपी की रिपोर्ट साल 2004 में आ गई थी. तब कांग्रेस की सरकार थी और दस साल तक रही. इनकी पार्टी ने तब ये काम क्यों नहीं किया. केवल भड़काने के लिए ऐसे बयान देना ठीक नहीं.