*हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का बयान*
सुभाष बराला को राज्यसभा भेजकर पार्टी ने बहुत अच्छा फैसला किया है
बराला राज्यसभा में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे
सुभाष बराला किसान के बेटे हैं लंबे समय तक पार्टी से जुड़े रहे हैं
राज्यसभा में भी पार्टी सुभाष बराला के अनुभवों का लाभ उठाएगी– नायब सैनी
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के उस बयान पर भी नायब सैनी ने प्रतिक्रिया दी जिसमें सुभाष बराला को प्रत्याशी बनाने के मसले ब्रहामणों की अनदेखी पर टिप्पणी की थी
नायब सैनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी में जातिवाद क्षेत्रवाद या धर्म के आधार पर काम नहीं होता है
डीपी वत्स का कार्यकाल पूरा हो गया था उनके स्थान पर किस के बेटे सुभाष बराला को प्रत्याशी बनाया गया है
कांग्रेस को इसकी तारीफ करनी चाहिए
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का राज्यसभा के लिए नामांकन भरने से साबित होता है कांग्रेस में परिवारवाद पहले है बीजेपी में काम और योग्यता के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन होता है– नायब सैनी
—
निवर्तमान राज्यसभा सांसद डीपी वत्स का बयान
सुभाष बराला किसान का बेटा है और किसान के बेटे ही फौजी होते हैं
किसान की कोई जात-पात नहीं होती
मैं सैनिक हूँ और बराला किसान है – डीपी वत्स
वत्स ने कहा सैनिक और किसान का चोली दामन का साथ हैं
बराला ब्राह्णण भी है इन्होंने अपने विधानसभा के समैन गांव में परशुराम भवन की नींव रखी थी और मैं भी मौजूद था
इस परशुराम भवन के लिए मेरी औऱ बराला की मौजूदगी में एक करोड़ चंदा जुटा था