Amroha News Today: बतादें कि टीएमयू की बस को रोककर बाइक सवार युवकों ने दो छात्रों के साथ मारपीट की। बाद में धमकी देते हुए भाग गए। इससे पहले कैंपस के ही छात्र ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक छात्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिजनौर जिले के नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव कुंडा खुर्द में किसान योगेश कुमार का परिवार रहता है। उनका बेटा प्रशांत कुमार टीएमयू के बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। आरोप है कि सोमवार को वह अमरोहा देहात थानाक्षेत्र में टीएमयू कैंपस के गेट के बाहर खड़ा था।
प्रशांत कुमार और प्रिंस कटारिया हुए घायल
इस दौरान वह अपने साथी प्रिंस कटारिया, तुषार कटारिया और आदित्य यादव के बात कर रहा था। तभी यहां एक छात्र आया और पुरानी किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। बाद में देख लेने की धमकी दी। इस दौरान तो मामला शांत हो गया लेकिन कुछ देर बाद प्रशांत कुमार अन्य छात्रों के साथ बस में सवार होकर वापस टीएमयू जा रहे थे। शाम को करीब पांच बजे जैसे ही बस अमरोहा बाईपास पहुंची। तभी दो बाइकों पर सवार तीन युवक आए और बस को रुकवा लिया। युवकों ने प्रशांत कुमार के साथ मारपीट कर दी। बचाव में आए प्रिंस कटारिया को भी बुरी तरह पीटा। मारपीट में प्रशांत कुमार और प्रिंस कटारिया घायल हो गए।
बाइक सवार धमकी देते हुए भागे
बाद में बाइक सवार आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में छात्र प्रशांत कुमार की तहरीर पर एक छात्र और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट व धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।