भारतीय डिजिटल पेमेंट सर्विस यूपीआई – यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI- Unified Payment Interface) ने देशभर के नागरिकों के लिए रुपये के डिजिटल भुगतान को बेहद ही आसान और सुविधाजनक बना दिया है। इससे न सिर्फ समय बचता है, बल्कि हर समय नकद रखने की ज़रूरत भी खत्म हुई है। देश में बड़ी संख्या में लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। यूपीआई के कमाल से इसकी लोकप्रियता सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही है। साथ ही इसकी डिमांड भी। कुछ समय पहले यूपीआई को फ्रांस (France) में लॉन्च किया गया था। अब आज दो और देश उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जहाँ भारतीय यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन दोनों देशों का नाम श्रीलंका (Sri Lanka) और मॉरीशस (Mauritius) है।
पीएम मोदी ने किया लॉन्च
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने आज, 12 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए वर्चुअली लॉन्च किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनॉथ (Pravind Jugnauth) भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।
https://twitter.com/i/broadcasts/1zqKVqpBADWxB
दोनों देशों में हुआ पहला ट्रांज़ैक्शन
यूपीआई के श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च होने के बाद दोनों देशों में इसका इस्तेमाल करते हुए पहला ट्रांज़ैक्शन भी हो गया। दोनों देशों में दो अलग-अलग भारतीय नागरिकों ने इसके ज़रिए पहला ट्रांज़ैक्शन करते हुस इसका शुभारंभ किया।
RuPay कार्ड भी हुआ लॉन्च
श्रीलंका और मॉरीशस में सिर्फ भारतीय यूपीआई ही नहीं, बल्कि भारतीय RuPay कार्ड को भी लॉन्च किया गया है।
ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन होगा सुविधाजनक और आसान
भारतीय यूपीआई अब श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च हो गया है। इससे भारतीय नागरिकों के इन दोनों देशों में जाने पर या श्रीलंका और मॉरीशस के नागरिकों के भारत में आने पर ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करना सुविधाजनक और आसान रहेगा। साथ ही इन देशों के नागरिक अपने यहाँ भी इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। कुछ समय पहले फ्रांस में भी यूपीआई की शुरुआत हो गई थी और ऐसे में वहाँ के नागरिक अपने यहाँ और भारत आने पर आसानी से ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन कर सकेंगे। इतना ही नहीं, सिंगापुर (Singapore), नेपाल (Nepal), भूटान (Bhutan) और यूएई (UAE) में भी यूपीआई एक्टिव है।
भारत के श्रीलंका और मॉरीशस से संबंधों में आएगी मज़बूती
आज श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई के लॉन्च होने से भारत के इन दोनों देशों से संबंधों में भी मज़बूती आएगी।