चंडीगढ़, 12 फरवरी – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में गुरूग्राम विश्वविद्यालय, गुरूग्राम के कुलपति प्रो0 दिनेश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
श्री दत्तात्रेय को कुलपति प्रो0 दिनेश कुमार ने मार्च में आयोजित होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह में पधारने के लिए सादर आमंत्रित किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय को विश्वविद्यालय की गतिविधियों व उपलब्धियों के साथ-साथ वहां बन रहे नए कैम्पस निर्माण कार्य तथा नए कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
राज्यपाल हरियाणा ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो0 दिनेश कुमार को विश्वविद्यालय में नए कैम्पस निर्माण और प्रशिक्षण में नए कोर्सों को शुरू करवाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।