नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा के लिए अपने 4 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। ममता बनर्जी की पार्टी एक बार फिर से सुष्मिता देव सहित चार नामों का ऐलान किया है।
TMC ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किया। बकौल TMC, हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मो. नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर के नाम का ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो ही है।
TMC ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर रविवार को एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है। पोस्ट में लिखा, हम उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हैं। कामना है कि वे प्रत्येक भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।