50 Companies Of Paramilitary Forces : हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों के आगामी ‘दिल्ली कूच’ को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। 13 फरवरी को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। पंजाब से सटते सिरसा और फतेहाबाद जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां सिरसा पहुंच चुकी है। सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को पुरी तरह चौकस रहने की हिदायत दी गई है।
विक्रांत भूषण ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सामाजिक तथा शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है वहीं ड्रोन कैमरों की सहायता से जिला भर में पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा इसके लिए साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।