Pakistan Election 2024: आतंकवाद और आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में नई सरकार चुनने के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान होगा. देशभर में 12 करोड़ 85 लाख से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए देशभर में करीब 6.50 लाख सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि शरीफ को पाकिस्तानी सेना का समर्थन मिल रहा है. पूर्व पीएम इमरान खान के जेल में होने की वजह से भी नवाज शरीफ को इसका फायदा मिलता दिखाई दे रहा है और उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने की उम्मीद की जा रही है.
चुनाव में इन पार्टियों के बीच महामुकाबला
पाकिस्तान के आम चुनाव में जीन पार्टियों के बीच महामुकाबला है, उनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच सीधा-सीधा मुकाबला नजर आ रहा है. बावजूद इसके पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PML-N पाकिस्तानी सेना की सबसे पसंदीदा पार्टी बनी हुई है. यही वजह है कि चुनाव विश्लेषक भी नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को सबसे आगे मान रहे हैं. जबकि पाकिस्तानी जनता में सबसे लोकप्रिय इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का चुनाव चिह्न जब्त करने के बाद वह निर्दलीय के तौर पर ही चुनावी मैदान में है.