राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी कभी अपने आप को OBC कहते हैं और फिर कहते हैं कि भारत में सिर्फ दो जाति है, एक अमीर और दूसरा गरीब.
राहुल ने पीएम को अपना कंफ्यूजन दूर करने की सलाह दी है. साथ ही यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री को जो कहना है वो खुद को कहें लेकिन जाति जनगड़ना देश में जल्दी करें.
इंडिया एलायंस के टूट के सवाल पर राहुल ने कहा कि ममता बनजी अब भी बहुत हद तक इंडिया गठबंधन के साथ हैं और ममता के अलावा ज्यादातर सदस्य अब भी इंडिया गठबंधन ही के सहयोगी हैं. नीतीश कुमार के इंडिया का साथ छोड़ने पर राहुल ने कहा कि आप अंदाजा लगाते रहिए नीतीश ने क्यों इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ा, हमें कोई दिक्कत नहीं है. राहुल ने बिहार में इंडिया गठबंधन के एक साथ लड़ने की बात की.
झारखंड में है न्याय यात्रा
राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. राहुल की न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड से होकर आगे बढ़ रही है. राहुल इस पूरी यात्रा के दौरान न्याय पर जोर दे रहे हैं और कह रहे हैं कि देश में अभी अन्याय का माहौल है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमलावर दिखे थे.
मोदी ने संसद से साधा था निशाना
पीएम ने राहुल का नाम लेते हुए इशारों-इशारों में कहा था कि कांग्रेस पार्टी एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च कर रही है और इसीलिए उसकी दुकान बंद होने की कगार पर है. पीएम ने कल अपने भाषण में परिवारवाद का मतलब समझाते हुए विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला था. पीएम ने कांग्रेस कल्चर का हिमायती बताया था. राहुल का बयान पीएम के कल के संबोधन के बाद ही आया है.