विधायकों को खरीदने के अरविंद केजरीवाल के दावों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को नोटिस के साथ आतिशी के घर पहुंची। हालांकि आतिशी उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थी।
ऐसे में टीम बिना नोटिस दिए ही वापस लौट आईं। बताया जा रहा है कि टीम दोबारा आतिशी के घर जा सकती हैं। इससे पहले टीम सीएमओ ऑफिस को भी नोटिस सर्व कर चुकी है। इस नोटिस में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े दावों के सबूत मांगे गए हैं।
इस बीच बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। आतिशी को दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि “अरविंद केजरीवाल और उनके गुर्गे सिर्फ भ्रष्टाचार के बेताज बादशाह नहीं बल्कि भगोड़े भी हो गए हैं। जब उन पर आरोप लगते हैं तो वे भाग जाते हैं, जब वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं तो वे मारपीट कर भाग जाते हैं। अगर आपके आरोप निराधार नहीं हैं और आपके पास सबूत हैं, तो सबूत दीजिए पुलिस, जांच में सहयोग करें और सभी को बताएं कि कैसे और किस विधायक को लालच दिया जा रहा था। क्या यह वही आरोप हैं जो आपने दिवंगत अरुण जेटली और नितिन गडकरी पर लगाया था और फिर उसके लिए माफी मांगी थी?” उन्होंने कहा, ”पहले वे ऐसा कहते थे कि वे पहले इस्तीफा देंगे और बाद में जांच कराएंगे, और आज इस्तीफा देना तो दूर की बात है, वे जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार नहीं हैं।”
‘अपने ही जाल में फंसे केजरीवाल’
वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, “अरविंद केजरीवाल अपने बुने जाल में फंस गए हैं वर्ना आप सोच के देखिए कि अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया हो कि मेरे पास सबूत हैं लेकिन जब क्राइम ब्रांच घर जाए तो वे(अरविंद केजरीवाल) अपना ही घर छोड़कर भाग जाएं। इससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल जो कल तक लोगों को फंसाने के लिए घूमते थे खुद ही फंस गए। ”
उधर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “5 समन अरविंद केजरीवाल को जा चुके हैं और संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद भी वे इससे बच रहे हैं। दिल्ली में जिस तरह से शराब नीति में भ्रष्टाचार किया गया है और अरविंद केजरीवाल का इस तरह भागना यह साबित करता है कि उनका इसमें बहुत बड़ा हाथ है लेकिन जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, जवाब तो उन्हें देना पड़ेगा।”