IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी 396 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 253 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त मिली है।
भारत के बाद इंग्लैंड को अपनी पहली में बेहद सधी हुई शुरुआत मिली। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड को पहला झटका कुलदीप यादव ने बेन डकेट के रूप में 59 के स्कोर पर दिया। पहला विकेट गिरने के बाद भी इंग्लैंड ने तेज खेलना जारी रखा और महज 22.2 ओवर में 144 रन बना डाले।
इसी बीच अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली को अपने जाल में फंसाते हुए इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 26वें ओवर में जो रूट (5) को शुभमन गिल के हाथों लपकवा कर 123 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। फिर बुमराह ने 28वें ओवर में ओली पोप (5) को बोल्ड करके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।
इंग्लैंड का पांचवां विकेट 159 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा। उन्हें बुमराह ने 25 के निजी स्कोर पर गिल के हाथों कैच कराया। इसके बाद इंग्लिश टीम का छठा विकेट बेन फॉक्स के रूप में गिरा। फॉक्स 6 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। इंग्लैंड को सातवां झटका 172 के स्कोर पर रेहान अहमद (6) के रूप में लगा। उन्हें कुलदीप यादव ने अपना तीसरा शिकार बनाया।
फिर जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बेन स्टोक्स (47) को बोल्ड करके टीम को आठवां झटका दिया और फिर टॉम हॉर्टली (21) का आउट कर बुमराह ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। इंग्लैंड का आखिरी विकेट 253 के स्कोर पर गिरा। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त मिली है।
भारत ने बनाए 396 रन
भारत ने यशस्वी जायसवाल की 209 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए। जायसवाल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 40 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं, इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए तो टॉम हार्टली ने एक विकेट चटकाया।