चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस
27 और 28 को महाराष्ट्र में 84 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन ( एआईपीओसी ) आयोजित हुआ है
दो दिवसीय इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री ने वर्चुवल संबोधित किया
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और महाराष्ट्र के सीएम भी मौजूद रहे
कमेटियों के कामकाज को और ज़्यादा कैसे बेहतर किया जाए इस पर सभी राज्यों ने अपने व्यू रखे
मैने हरियाणा के उदाहरण भी दिए , कमेटियों के स्टडी टूर को लेकर हमने बात रखी है , इसके बाद इसकी रिपोर्ट कमेटी की लिखित रूप में देने का प्रावधान की बात रखी
बहुत से राज्यों ने अपनी बात रखी हमारे यहां प्रावधान नही है और इसके इलावा काफी सुझाव भी आए
इसके साथभी दूसरा था असेम्बली में कैसे डेकोरम मेन्टेन्ट किया जाए , इस पर सभी ने चिंता व्यक्त की , क्या इसके लिए कुछ कड़े नियम बनाने की आवश्यकता है इस पर भी विचार हुआ ?
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा 5 रेजुल्यूशन पास किए गए है
पहला संकल्प – कार्य संचालन के नियमों की समीक्षा
दूसरा संकल्प – पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों की क्षमता
संकल्प – 3 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) को प्रोत्साहन
संकल्प – 4 विधायी समितियों को प्रभावी करेंगे
संकल्प – 5 वन नेशन वन लेजिस्लेटिव प्लेटफॉर्म”
—–
उचाना में बच्चियों के साथ कथित यौन शोषण मामला
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस MLA गीता भुक्कल के बीच तकरार मामला
विधामसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी
बजट सत्र में मामले के लिए गठित कमेटी देगी रिपोर्ट
——–
राज्य गीत को लेकर गठित कमेटी की आज दोपहर 2 बजे होगी बैठक