Bigg Boss 17 Trophy First Look: बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले 28 जनवरी यानी इस रविवार को होने वाला है। इसी बीच रियलिटी शो के मेकर्स ने विजेता को मिलने वाली ट्रॉफी की पहली झलक फैंस को दिखा दी है। बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में खूबसूरत ट्रॉफी को दिखाया गया है। ट्रॉफी में इस सीजन की थीम, “दिल दिमाग, दम” की झलक देखने को मिली है। इस ट्रॉफी की डिजाइन की बात करें तो तीन कमरों और बिग बॉस के घर की झलक ट्रॉफी को दर्शाती है। प्राइज मनी की बात करें तो 30, 50 या 70 लाख की प्राइजमनी हो सकती है। हालांकि ब्रीफकेस कौन ले जाता है यह देखना दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि बिग बॉस के 5 फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है।
Promo #BiggBoss17 #KaranKundrra aur #MunawarFaruqui ka heart to conversation, #AnkitaLokhande with Friend and Grand finale performance pic.twitter.com/jtOmhnzVKZ
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 26, 2024