INDIA Alliance In West Bengal: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बनाया है, लेकिन सीट शेयरिंग के मुद्दे पर गठबंधन दलों के अंदर फूट पड़ रही है। एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अपने दम पर आम चुनाव लड़ेगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
ऐसे में एक ही सवाल उठ रहा है कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन क्यों कायम नहीं रह पाया है? जिसका जवाब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने देते हुए इसका पूरा ठीकरा एक कांग्रेस नेता पर भी फोड़ दिया है।
दरअसल, एक दिन पहले यानी 24 जनवरी को लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के गठबंधन इंडिया तो पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी ने जोर का झटका दिया। उन्होंने ‘एकला चलो’ का नारा देते हुए साफ कर किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी।
टीएमसी सांसद ने बताई इसकी वजह?
वहीं अब टीएमसी राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की वजह से बंगाल में इंडिया गठबंधन काम नहीं कर पाया। उन्होंने इसके तीन मुख्य कारण बताए, जो कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले होंगे।
अधीर रंजन चौधरी पर बड़ा आरोप
टीएमसी सांसद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए साफ कहा कि इंडिया गठबंधन के दो मुख्य विरोधी हैं बीजेपी और अधीर रंजन चौधरी। वह बीजेपी की भाषा बोलते हैं। गठबंधन के बंगाल में काम नहीं करने के तीन कारण: अधीर चौधरी, अधीर चौधरी, और अधीर चौधरी हैं।
हालांकि टीएमसी सांसद ने यह साफ कर दिया कि वो गठबंधन से अलग नहीं है। लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस, भाजपा को हरा देती है तो टीएमसी फ्रंट का हिस्सा जरूर होगी, क्योंकि टीएमसी संविधान के लिए लड़ाई लड़ रही है।