चंडीगढ़ ब्रेकिंग
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने MLA हॉस्टल के सामने पार्क में नेता जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती ।
जिन्होंने समूचे विश्व के अंदर देश की आजादी का संदेश दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया।
नेताजी ने जिस प्रकार देश को संगठित करके आजादी का बिगुल बजाया और अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिला दिया। ऐसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हम नमन करते हैं।
नेताजी ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
नेताजी की जिस रहस्य पूर्ण ढंग से मृत्यु हुई वह भी अभी तक एक प्रश्न चिन्ह है। लेकिन वह आजादी अपने समय के अंदर नहीं देख पाए। कुछ ही सालों के पश्चात देश आजाद हुआ और आज उसी का परिणाम है कि हम आजाद हवा के अंदर सांस ले पा रहे हैं।
*रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर बोले ज्ञानचंद गुप्ता*
की मेरी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत दिन था। इस दिन का हमने कितने वर्षों तक इंतजार किया इसको राजनीतिक रूप नहीं देना चाहिए इसको लेकर कड़ा संघर्ष भी किया गया है।
*राहुल गांधी द्वारा असम में मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर बोले ज्ञानचंद गुप्ता*
मैं पहले भी कह चुका हूं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि राहुल गांधी वीआईपी ट्रीटमेंट चाहते थे जो उन्हें नहीं मिला इसीलिए वह यह ढोंग कर रहे हैं।