चंडीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा कांग्रेस की हुई अहम बैठक*
बैठक के बाद प्रभारी दीपक बाबरिया , प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा कांग्रेस से प्रभारी दीपक बावरिया का बयान
चंड़ीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी
इस बैठक में तमाम सीनियर नेता मौजूद रहे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर रहे है
इसी तरह *हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस* की शुरूवात की जा रही है — दीपक बाबरिया
इसके लिए अलग अलग स्तर पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी–दीपक बाबरिया
चंडीगढ़ में पांच और दिल्ली में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए वॉर रूम बनाए गए हैं–दीपक बाबरिया
सभी लोकसभा क्षेत्रो में कॉर्डिनेटर्स की नियुक्ति हुई है– दीपक बाबरिया
भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के बुनियादी प्रश्नों को दरकिनार करके राम मंदिर के मुड्डे पर चुनाव लड़ना चाहते है – दीपक बाबरिया
—
*हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का बयान*
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का बयान *हर घर कांग्रेस घर – घर कांग्रेस* की शुरूवात करने जा रहे है
बूथ में 21 लोगो की बूथ कमेटी बनाई जाएगी
उदयभान ने कहा हर घर पर हर वाहन पर पार्टी का स्टिकर लगेगा
चौपालों में जाकर लोगों से बातचीत होगी — उदयभान
लोगो को सरकार की विफलता से अवगत करवाया जाएगा — उदयभान
वार रूम हरियाणा में बनाए जाएंगे , इसके लिए टीम नियुक्त की गई है — उदयभान
3 विधानसभा में 3 कॉर्डिनेटर बनाए जाएंगे , 90 विधानसभा में 30 कॉर्डिनेटर्स बनाए जाएंगे –उदयभान
इनकी जिम्मेदारी होगी लोगों के वोट बनवाना, फर्जी वोट की जानकारी देना, सोशल मीडिया देखना और बाकी कमेटियों से कोऑर्डिनेट करना
ये कार्यकर्ता अलग अलग वर्गो के लोगों से मिलकर पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे और भाजपा के झुठ को सामने लाएंगे
सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए इंचार्ज बनाएं हैं जो बाकी इंचार्जों के साथ काम करेंगे आगे 30 कोर्डिनेटर और बनाए जाएंगे
उदयभान ने कहा कांग्रेस का संगठन भी बहुत जल्द बन जाएगा
—
प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा मोदी की गेरेन्टी दी गई थी जो वादे किए थे वो जुमला बनकर रह गए
5 प्रतिशत लोगों के हाथ मे 95 प्रतिशत इकनॉमी आ गई है
इसका पूरा असर पड़ रहा है देश छोड़कर लोग जा रहे है , हरियाणा में भी लोग विदेश जा रहे है
आज हरियाणा में भी किसान अपनी जमीन बेचकर विदेशों में जा रहे है
दीपक बाबरिया ने कहा हरियाणा में भ्र्ष्टाचार हो रहा है
पूरी तरह से निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र का आधार होता है
इंडिया एलाइंस ने कहा है कि ईवीएम से चुनाव नही करवाना चाहते , बेल्ट के माध्यम से चुनाव होना चाहिए
—
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
संगठन मेरिट पर तैयार होगा ये विश्वश दिलाया है
14 को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा इंफाल से शुरू कर रहे है , 15 जनवरी से हर घर कांग्रेस , घर घर कांग्रेस कार्य्रकम शुरू करने जा रहे है – हुड्डा
जन आक्रोश कार्यक्रम , विपक्ष आपके समक्ष , हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता रही है उससे स्पष्ट है कि लोगों में कांग्रेस का रुझान है
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा जींद से मैं करूंगा , नारनोल से प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा शुरू करेंगे
20 मार्च तक चलेगा अभियान
हुड्डा ने कहा भाजपा पन्ना प्रमुख तक पहुँची है हम घर – घर पहुँच गए
एसआरके ग्रुप की आज की बैठक से दूरी पर हुड्डा ने कहा कांग्रेस एक है कोई खेमा बाजी नही है
प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा एक दो दिनों में हाईकामन बैठक करने जा रहा है सब ठीक हो जाएगा