हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कियह पत्रकार वार्ता 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी का जो जन्म दिवस है जयंती है वह युवा दिवस के रूप में पूरे देश के अंदर मनाई जाती है हमने भी पंचकूला के अंदर जो हमारे साथ सरोकार है जिन पर हम पिछले लगभग 2 वर्ष से कार्य कर रहे हैं उन सात सरोकारों को लेकर के जन जागरण करने के लिए वह जो हमारे साथ स्वीकार या सेवन कंसर्न्स आफ एवरी सिटीजंस का पंचकूला ड्रग फ्री पंचकूला प्लास्टिक फ्री पंचकूला पॉल्यूशन फ्री पंचकूला स्टेट कैटल फ्री पंचकूला स्टेट डॉग फ्री पंचकूला एंक्रोचमेंट फ्री पंचकूला और स्लम पंचकूला पंचकूला को स्वच्छ सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए हमने सात संकल्प जो है वह किए हैं उन संकल्पों के माध्यम से हम पंचकूला को स्वच्छ सुंदर और हरा भरा पंचकूला बनाने चाहते हैं
पिछले दिनों बहुत सारे कार्यक्रम इन सात स्वारोंकरों को लेकर के अलग-अलग गोस ने अलग-अलग संस्थाओं ने बड़े स्तर पर किए हैं इसमें सरकार का सहयोग भी हमें समय-समय पर मिलता रहा है ड्रग फ्री पंचकूला के लिए जो पुलिस विभाग है हमने उसके जो नोडल ऑफिसर हैं डीसीपी पंचकूला उनको तय किया हुआ है प्लास्टिक फरवरी के लिए जो हमारे तो नगर निगम है वह नोडल ऑफिसर है पॉल्यूशन परी पंचकूला के लिए