भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 10 से ज्यादा युद्धपोतों की तैनाती की है. इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर नौसेना ने अरब सागर में इतने युद्धपोतों को क्यों तैनात किया है? अरब सागर में इतनी बड़ी संख्या में युद्धपोतों को समुद्र में तैनात करने की पीछे की वजह हाल ही में सोमालिया के तट पर एक जहाज को हाईजैक करने की कोशिश बताया जा रहा है. इस जहाज को समुद्री लुटेरों ने हाईजैक करने की कोशिश की थी. जिसपर 21 क्रू मेंबर्स सवार थे. इनमें 15 भारतीय नागरिक भी शामिल थे. इस घटना के बाद नौसेना ने अपने मिशन को और तेज कर दिया है.
जिससे अरब सागर में ड्रोन हमलों और समुद्री डकैतों को रोका जा सके. भारत ने उत्तर और मध्य अरब सागर से लेकर अदन की खाड़ी तक फैले इलाके में 10 से ज्यादा युद्धपोतों को तैनात किया है. जिनमें समुद्री कमांडो की तैनाती की गई है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से उन्नत समुद्री सुरक्षा अभियान को स्वतंत्र रूप से संचालित किए जा रहा है.
वहीं दिसंबर में लाल सागर में शुरू किए गए अमेरिकी नेतृत्व वाले बहुराष्ट्रीय ‘ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन’ भी भारत को खुद को अलग कर लिया है. बता दें कि यमन के हूती विद्रोहियों के नागरिक और सैन्य जहाजों को निशाना बनाने की घटनाओं के बाद अमेरिका ने लाल सागर में इस ऑपरेशन को शुरु किया था.
☰
header-logo
tv-icon search-icon
✖
Home
LIVE TV
ICC World Cup 2023
चुनाव
WTC 2023
Web Stories
IPL 2023
Budget 2023
कुंभ
Air Pollution
वीडियो
देश
दुनिया
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
बिहार
मनोरंजन
खेल
शिक्षा
फोटो
राज्य
बिजनेस
सोना-चांदी
viral
क्राइम
Utility
ऑफबीट
Auto
नौकरी
Gadgets
क्रिकेट
Fact Check
Asia Cup
Women’s Asia Cup
IFSC CODE
PIN CODE
हिंदी समाचार
Opinion
IPL AUCTION
स्पेशल
WEB STORIES
VIRAL
ऑफबीट
GADGETS
स्वास्थ्य
ज्योतिष
Ram Mandir InaugurationRam MandirMAKAR SANKRANTI 2024IPL 2024 AUCTIONIPL 2024NEW YEAR 2024INDIA TOUR OF SOUTH AFRICALok Sabha Election 2024
Hindi News
India
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तैनात किए 10 वॉरशिप, जानें क्या है वजह?
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तैनात किए 10 वॉरशिप, जानें क्या है वजह?
भारत ने उत्तर और मध्य अरब सागर से लेकर अदन की खाड़ी तक फैले इलाके में 10 से ज्यादा युद्धपोतों को तैनात किया है.
News Nation Bureau
By Suhel Khan
Updated on: 09 Jan 2024, 01:35 PM
shareIcon
Indian Warship
Indian Warship (Photo Credit: File Photo)
HIGHLIGHTS
भारत ने अरब सागर बढ़ाई सुरक्षा
नौसेना ने तैयान किए 10 से ज्यादा युद्धपोत
हाल ही में हुई घटना के बाद उठाया बड़ा कदम
नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 10 से ज्यादा युद्धपोतों की तैनाती की है. इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर नौसेना ने अरब सागर में इतने युद्धपोतों को क्यों तैनात किया है? अरब सागर में इतनी बड़ी संख्या में युद्धपोतों को समुद्र में तैनात करने की पीछे की वजह हाल ही में सोमालिया के तट पर एक जहाज को हाईजैक करने की कोशिश बताया जा रहा है. इस जहाज को समुद्री लुटेरों ने हाईजैक करने की कोशिश की थी. जिसपर 21 क्रू मेंबर्स सवार थे. इनमें 15 भारतीय नागरिक भी शामिल थे. इस घटना के बाद नौसेना ने अपने मिशन को और तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Goa: चार साल के बेटे की हत्या कर शव को बैग में लेकर जा रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिससे अरब सागर में ड्रोन हमलों और समुद्री डकैतों को रोका जा सके. भारत ने उत्तर और मध्य अरब सागर से लेकर अदन की खाड़ी तक फैले इलाके में 10 से ज्यादा युद्धपोतों को तैनात किया है. जिनमें समुद्री कमांडो की तैनाती की गई है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से उन्नत समुद्री सुरक्षा अभियान को स्वतंत्र रूप से संचालित किए जा रहा है. वहीं दिसंबर में लाल सागर में शुरू किए गए अमेरिकी नेतृत्व वाले बहुराष्ट्रीय ‘ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन’ भी भारत को खुद को अलग कर लिया है. बता दें कि यमन के हूती विद्रोहियों के नागरिक और सैन्य जहाजों को निशाना बनाने की घटनाओं के बाद अमेरिका ने लाल सागर में इस ऑपरेशन को शुरु किया था.
ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं लिए आए अच्छे दिन, सरकार दे रही 25 लाख रुपए
समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना चाहता है भारत
भारत लगातार अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर रहा है. फिर चाहे वह स्थल सीमा हो या फिर जल सीमा. अरब सागर में बड़ी संख्या में युद्धपोतों की तैतानी करना भी इसी का हिस्सा है. जिससे समुद्री डकैतों और ड्रोन हमलों से भारतीय जहाजों को बचाया जा सके. भारत समंदर में निगरानी के लिए प्रीडेटर का भी इस्तेमाल कर रहा है. भारत ने पहले से ही लंबी दूरी के पी-8आई समुद्री गश्ती विमान और समुद्री संरक्षक ड्रोन की तैनाती की है. साथ ही खुफिया, निगरानी और टोही मिशन भी चलाए जा रहे हैं. जो नौसेना के अधिकारियों को निरीक्षण और अध्ययन के लिए उच्च-रिजॉल्यूशन लाइव फीड देते हैं.
नौसेना ने इन युद्धपोतों को किया तैनात
बता दें कि इससे पहले भारतीय नौसेना ने आईएनएस कोच्चि, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस मोरमुगाओ के साथ आईएनएस चेन्नई और मल्टी-रोल फ्रिगेट आईएनएस तलवार और आईएनएस तरकश को तैनात समुद्र में तैनात किया था. इनके अलावा समुद्री निगरानी और सुरक्षा के लिए डोर्नियर और हेलीकॉप्टरों की भी तैनाती की गई थी. बता दें कि भारतीय नौसेना भारतीय विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए तटरक्षक बल के साथ मिलकर काम कर रही है. नौसेना अपनी समुद्री सीमा के साथ-साथ बाहर के क्षेत्र यानी इंडियन एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन के प्रभावी सर्विलांस के लिए कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर काम कर रही है.