Happy Birthday Kapil Dev: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्वकप विजेता कपिल देव आज (6 जनवरी) अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही, सीएम खट्टर ने कपिल देव के सुदीर्घ जीवन की कामना भी की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स पर लिखा, ‘वर्ष 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान, अपने समय के बेहतरीन आलराउंडर श्री कपिल देव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें और नवोदित क्रिकेट प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से आपके सुखी एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।’
बता दें कि साल 1983 में हुआ विश्व कप कपिल देव की कप्तानी में खेला गया था, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। विश्व कप के दौरान कपिल की गेंदबाजी और तूफानी बैटिंग के फैन्स दीवाने थे। अपने 16 साल के टेस्ट करियर में कपिल देव ने 131 मैच खेल, जिसमें उन्होंने 31.5 की औसत से 5248 रन बनाए।
इतना ही नहीं, कपिल देव ने 434 विकेट अपने नाम किए। कपिल देव ने टेस्ट करियर में 8 शतक औऱ 27 अर्धशतक जमाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की और से कपिल देव ने कुल 225 वनडे इंटरनेशनल खेले, जिसमें उन्होंने 95.07 के स्ट्राइक रेट औऱ 23.79 की औसत से कुल 3783 रन बनाए।
वनडे क्रिकट में कपिल देव के नाम एक शतक रहा। इतना ही नहीं, 14 अर्धशतक भी वनडे क्रिकेट में कपिल देव के नाम दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 27.45 की एवरेज से 253 विकेट भी अपने नाम किए थे।