Rajasthan Govt Portfolio allocation: राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार में शुक्रवार को मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम, दो डिप्टी सीएम समेत 25 मंत्री हैं, जिनमें 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व 5 राज्य मंत्री शामिल हैं।
1. भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री व विधायक सांगानेर विभाग- कार्मिक, आबकारी, आयोजना, सामान्य प्रशासन, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ, गृह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, एसीबी
2. दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री व विद्याधरनगर विधायक विभाग – वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, सार्वजनकि निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता
3. प्रेम चंद्र बैरवा, उपमुख्यमंत्री व दूदू विधायक विभाग-तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा
4 किरोड़ी लाल मीणा, विधायक सवाई माधोपुर विभाग- एग्रीकल्चर व उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, जन अभियोग
5 गजेंद्र सिंह खींवसर, विधायक लोहावट विभाग- चिकित्सा और स्वास्थ्य, ईएसआई,
6 कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, झोटवाड़ा विधायक विभाग- उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना, प्रोद्यौगिकी एवं संचार, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, सैनिक कल्याण
7 बाबूलाल खराड़ी, झाड़ोल उदयपुर विभाग- जनजाति क्षेत्रीय विकास, गृह रक्षा
8 मदन दिलावर, विधायक रामगंज मंडी विभाग-विद्यालयी शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा
9 जोगाराम पटेल, विधायक लूणी विभाग- संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य, परामर्शी कार्यालय, न्याय विभाग
10 . सुरेश सिंह रावत, विधायक पुष्कर अजमेर विभाग-जल संसाधन
11 . अविनाश गहलोत, विधायक जैतारण पाली विभाग-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
12 . जोराराम कुमावत, विधायक सुमेरपुर पाली विभाग- पशुपालन, डेयरी, गोपलन, देवस्थान
13 हेमंत मीणा, विधायक प्रतापगढ़ विभाग-राजस्व व उपनिवेशन
14 कन्हैया लाल चौधरी, विधायक मालपुरा टोंक विभाग-पीएचईडी, भू-जल
15. सुमित गोदारा, विधायक लूणकरणसर बीकानेर विभाग-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले
राजस्थान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार 2024
16 संजय शर्मा, विधायक अलवर विभाग-वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
17 गौतम कुमार दक, विधायक बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ विभाग-सहकारिता, नागरिक उड्डयन
18 . झाबर सिंह खर्रा, विधायक श्रीमाधोपुर विभाग-नगरीय विकास
19. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, करणपुर विभाग-कृषि एवं विपणन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ बोर्ड
20 . हीरालाल नागर, विधायक सांगोद, कोटा विभाग- ऊर्जा राजस्थान राज्यमंत्री 2024
21. ओटाराम देवासी, विधायक सिरोही विभाग-पंचायती राज, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता व नागरिक सुरक्षा
22. डॉ. मंजू बाघमार, विधायक जायल विभाग-सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता
23. विजय सिंह चौधरी, विधायक नावां विभाग-राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण
24. कृष्ण कुमार केके विश्नोई, विधायक गुढ़ामालानी विभाग-उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले और खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता
25 . जवाहर सिंह बेडम, विधायक नगर विभाग- गृह, गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य