*पंचकूला ब्रेकिंग*
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी ने नवनियुक्त 22 जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की
इस बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीसी में प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद
नायब सैनी ने कहा नवनियुक्त जिला अध्यक्षो के साथ बैठक की है
2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे बड़े बहुमत से सरकार बने इसको लेकर चर्चा हुई है
केंद्र और राज्य की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए है
यह पहली ऐसी सरकार है जिसने जो कहा है वह किया है– नायब सैनी
पूर्व में जब नारे लगते थे गरीबी हटायगे, लेकिन गरीबी नही हटती थी बल्कि गरीब व्यक्ति अपना वोट देकर मायूस महसूस करते हैं
आज विकसित भारत संकल्प यात्रा और सरकार की योजनाओं से गरीबी को दूर किया जा रहा है– नायब सैनी
कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार तेज गति से बढ़ जाता है और बीजेपी की सरकार में विकास तेज होता है यह अंतर स्पष्ट रूप से हमने देखा है– नायब सैनी
3 राज्यों की ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आ रहे है कल भव्य रोड शो के माध्यम से उनका स्वागत करेगे– नायब सैनी
जेपी नड्डा का रोड शो 1 घटे का होगा औऱ समय बदला गया है सुबह करीब 11 बजे होगा चूंकि उनका शेड्यूल व्यस्त है
नायब सैनी ने कहा कल 11 बजे रोड शो शुरू होगा
आज बैठक में युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी बुलाये है
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होगा जिसको लेकर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी
पीएम मोदी भी हरियाणा में बड़ी रैली करेगे, उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी बड़ी रैलियां आयोजित होगी– नायब सैनी
लोकसभा और विधानसभा चुनाव इक्कठे होंगे या नही यह चुनाव आयोग का विषय लेकिन बीजेपी पूरी तरह से तैयार है– नायब सैनी
—
*नायब सैनी ने हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर कसा तंज*
हरियाणा कांग्रेस के लोग दो लहरों में बटे हुए है, यह लहरे एक साथ हो नही सकती अगर एक साथ होती है तो भूचाल आ जाता है
नायब सैनी ने शोले फ़िल्म के कलाकार असरानी का डायलाग बोलते हुए कहा *कांग्रेस का यह हाल है आधे ईधर जाओ आधे ईधर जाओ बाको मेरे पीछे आओ*
—
*ईडी की प्रदेश में हुई रेड पर बोले नायब सैनी*
स्वतंत्र एजेंसी है वह कार्रवाई कर सकती है कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार बढ़ता है बीजेपी के समय मे विकास बढ़ता है आज देश के अंदर वह सरकार है जिसकी आंखे खुली है यह तो ईडी पर आरोप लगाकर सरकार को घेरते हैं
अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने में पेश होकर बताना चाहिए यह काम मैन किया है या नही– नायब सैनी
—
*अच्छा है राहुल गांधी यात्रा करे एमपी ,राजस्थान और छत्तीसगढ़ गए वो जहाँ जाते है कांग्रेस अपनी सत्ता खोती जाती है*
—
*सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में छात्राओं के प्रोफेसर पर यौन शोषण के मामले पर बोले नायब सैनी*
इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को भी बख्शा नही जाएगा