Baramati Agro Company: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक और शरद पवार के कट्टर समर्थक रोहित पवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीमों ने शुक्रवार को पुणे, बारामती और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुल 6 जगहों पर छापेमारी शुरू की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सहकारी बैंक के कथित घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महाराष्ट्र में छह जगहों पर तलाशी ले रही है। बारामती एग्रो कंपनी शरद पवार के पोते रोहित पवार की है। बारामती एग्रो में कथित हेराफेरी के मामले में ईडी ने मुंबई समेत छह जगहों पर छापेमारी की है।
केंद्रीय जांच एजेंसी सुबह से बारामती एग्रो के छह दफ्तरों की तलाशी ले रही है। पिछले साल रोहित पवार को इस संबंध में नोटिस मिला था। इस मामले में रोहित ने दो बड़े नेताओं पर निशाना साधा था। ईडी की छापेमारी के चलते कंपनी में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं है।
बारामती एग्रो बारामती तालुका के पिंपली में स्थित है। ईडी अधिकारी सुबह 8 बजे के बाद यहां पहुंचे हैं। तभी से जांच चल रही है। पहली बार विधायक बने रोहित पवार एनसीपी में फूट पड़ने के बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार के साथ है।