Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मेडिकल वेस्ट और सॉलिड वेस्ट डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. नगर निगम की ओर से ईको ग्रीन कंपनी की दो गाड़ियां जब्त करते हुए जमीन के मालिकों पर भी 5-5 हजार रुपये के चालान किए.
निगम की ओर से पहले भी किया गया था चालान
नगर निगम क्षेत्र के गांव शिकोहपुर में निजी जमीन पर अवैध रूप से सोर्टिंग साइट (कूड़ा छंटनी केंद्र) चलाया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नगर निगम को दी थी. निगम की ओर से करीब दो महीने पहले भी जमीन के मालिकों पर कूड़ा फैलाने के आरोप में चालान किए गए थे. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी इसके बारे में अवगत करवाया गया था. गुरुवार को मानेसर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सतीश यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानेसर जोन के एसडीओ सिद्धार्थ भार्गव और नगर निगम की सेनिटेशन विंग ने मौका निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की.
पिकअप गाड़ियों को जब्त कर जमीन मालिकों का काटा चालान
अतिरिक्त आयुक्त सतीश यादव ने बताया कि गांव शिकोहपुर में निजी जमीन पर ईको ग्रीन कंपनी द्वारा कूड़ा डाला जा रहा था. कंपनी के कर्मचारी कूड़ा डालकर यहां इसकी छटाई करते पाए गए. इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से शिकायत दी गई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया.
निरीक्षण में पाया गया कि कूड़े का उठान करने वाली कंपनी ईको ग्रीन कूड़ा एकत्रित करके यहां पर छंटाई करती है. इस दौरान टीम ने कूड़ा डालने वाली दो पिकअप गाड़ियां जब्त कीं. जिस जमीन पर कूड़ा डाला जा रहा है उसके मालिकों पर भी 5-5 हजार रुपये के चालान किए. आपको बता दें कि नगर निगम अवैध अतिक्रमण करने वालों और कूड़ा फैलाने वालों पर सख्त नजर आ रहा है. लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.