Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। अगले साल 22 जनवरी, 2024 को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। रामलला के लिए देश के लिए अलग-अलग शहरों में वस्त्र बनाए जा रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया कि पुणे में सोने के धागे से रामलला के वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं। इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कौने कौने से संत और आम लोग पहुंच रहे है। कई VVIP लोगों को जमावड़ा होगा, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी अपने विशेष विमान से अयोध्या पहुंचेंगे।
वो विमान होगा अयोध्या एयरपोर्ट पर सबसे पहले करेगा लैंड
प्रधानमंत्री अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर 2023 को पहुंचेंगे। एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। अयोध्या एयरपोर्ट की जगह पहले सिर्फ एक छोटी सी हवाई पट्टी हुआ करती थी। इसको एयरपोर्ट में तब्दील कर दिया गया है। अब इस एयरपोर्ट पर उतरने वाला पीएम मोदी का बोइंग 737 एनजी पहला विमान होगा।
क्या हैं बोइंग 737 NG की खासियत
इसका कॉकपिट ग्लास का बना होता है, इसमें बैठे दोनों पायलटों को काफी बड़े इलाके देख सकते है। इसमें आमतौर पर 220 लोग बैठ सकते हैं। लेकिन इसका वीवीआईपी मूवमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 138.2 फीट लंबे इस विमान की ऊंचाई 41.2 फीट होती है। इस खास विमान को एयर हेडक्वार्ट्रर्स कम्यूनिकेशन स्क्वॉड्रन द्वारा ऑपरेट किया जाात है।
जानिए बोइंग 737 NG की ताकत
— बोइंग 737 एनजी एयरक्राफ्ट का केबिन की ऊंचाई 2.20 मीटर होती है।
— एक बार में 5460 किलोमीटर उड़ान भर सकता है।
— इसमें एक बार में करीब 30 हजार लीटर फ्यूल आता है।
— अधिकतम 41 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
— इसको टेकऑफ के लिए इसे तीन किलोमीटर का रनवे की जरूरत पड़ती है।
— यह अधिकतम 871 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।