Chandigarh: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आगामी 28 दिसंबर को छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की बलिदान दिवस पर अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध अधिसूचना जारी करके कहा गया है कि शहीदी सभा को मुख्य रखते हुए 28 दिसंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा और सभी स्कूल, शासकीय कार्यालय, बोर्ड और कॉर्पोरेशन के कार्यालय इत्यादि बंद रहेंगे।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व यह अवकाश उन 30 आरक्षित छुट्टियों में शामिल था, जो शासकीय कर्मचारी साल भर में केवल 2 ही ले सकते हैं, किंतु आज एक अधिसूचना जारी करके सरकार ने इसे सरकारी छुट्टी में शामिल कर दिया। अभी कल ही सीएम भगवंत मान ने इसी दिन मातमी धुन को बजाने का निर्णय वापस लिया था। सीएम भगवंत मान ने बीते दिनों ही घोषणा की थी कि छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए सुबह दस बजे से दस बजकर दस मिनट तक यह धुन बजाई जाएगी और जो लोग जहां भी हों, वहीं खड़े होकर इसमें शामिल हों, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर सीएम भगवंत मान के इस निर्णय का खुलकर विरोध किया गया। कहा गया कि शहादत पर मातमी धुन नहीं बजाई जाती, वह केवल मृत्यु पर बजाई जाती है। इस मामले पर विवाद बढ़ता देखकर जनभावना का पूरा सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह फैसला वापस ले लिया है।