शीतकालीन सत्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ब्रीफिंग।
इस बार विधानसभा का सत्र तीन दिन का था । 15, 18 और 19 दिसंबर को सदन की कार्रवाई हुई।
3 दिन में 21 घंटे सदन की कार्रवाई चली है। 157 starred और 197 unstarred प्रश्न पूछे गए।
कुल मिलाकर विधायकों की तरफ से 62 कॉलिंग अटेंसीन दिए गए थे।जिसमें से करने 13 कॉलिंग अटेंशन स्वीकार किए थे। जिनके ऊपर 3 में क्लब कर चर्चा हुई।
यमुनानगर में जहरीली और नकली शराब पीने के कारण से हुई मौतें, स्कूलों में बुनियादी ढांचा और उचाना की एक स्कूल में बच्चियों के साथ हुई यौन शोषण पर चर्चा हुई। चर्चाएं तीनों दिन हुई।
पहले दिन उचाना मामले की जांच करने के लिए सिटिंग जज से जांच करने पर सहमत बनी थी।
बाद में कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि यह विधानसभा के बीच का मसला है।
इसकी हाई कोर्ट से जांच नहीं करवानी चाहिए। भूतकाल के भी कुछ ऐसी घटना बताई गई।
हाईकोर्ट आज तक से नहीं कर सकता।
आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में फैसला किया है शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर मामले की जांच करेंगे।
जो भी सहायता उनको चाहेगी ले सकेंगे।
कमेटी 2005 से लेकर 2023 तक के यौन शोषण के उन सभी मामलों की जांच करेंगे जिनका जिक्र सदन में हुआ।
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी बनाई है। विधानसभा स्पीकर इसकी घोषणा करेंगे।
सत्र के दौरान चार बिल भी पास किए गए, जिसमें दो फाइनेंस बिल और एक विनयोग बिल है।
एक निजी विश्वविद्यालय कानून में संशोधन किया गया है।
तीन दिन का सत्र बहुत सुचारू तरीके से चला।
2023 में बाढ़ और बारिश से जो नुकसान हुआ था, उसका मुआवजा नहीं देने को लेकर भी ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
स्पीकर ने सभी सदस्यों को बोलने का पूरा मौका दिया।
करीबन 68 विधायकों को सदन के दौरान बोलने का मौका मिला है।
सदस्यों की तरफ से अपने क्षेत्र की मांगे रखी गई। सुझाव भी दिए गए हैं।
उन सबको सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनका अगले सत्र तक निवारण किया जाएगा।
बजट सत्र में इन मांगों को भी जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
आज हाईकोर्ट में ग्रुप सी की भर्ती को लेकर सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट में 156 और 157 नंबर कैटेगरी को छोड़कर बाकी की भर्ती परीक्षा की मंजूरी दे दी है।
चिरायु योजना के तहत 71 लाख नए कार्ड बनाए जा चुके हैं।
आज हरियाणा में चिरायु योजना के एक करोड़ से ज्यादा कार्ड बन गए हैं। सरकार का लक्ष्य एक करोड़ 40 लाख कार्ड बनाने का है।
कुछ केंद्रीय नेता हरियाणा में आने वाले हैं।
कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती की शुरुआत विधिवत तौर पर 17 दिसंबर को हुई।
21 तारीख को जेपी नड्डा,
22 तारीख को गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।
अमित शाह चंडीगढ़ के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
हरियाणा की भी दो रिव्यू मीटिंग अमित शाह ने रखी है।
23 दिसंबर को गीता जयंती के समापन अवसर पर असम के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।
28 दिसंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ syl पर बात करेंगे।
CM मान की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। बैठक में जो बात होगी इस पर चर्चा करेंगे।
हम सुप्रीम कोर्ट की हिदायत का पालन करना है।
किसी भी सब जुडिशल कैसे पर बोलना सही नहीं होगा। दायरे से बाहर नहीं जाना चाहिए।
राज्य गीत पर सर्वसहमति नहीं बनी। सदस्यों ने बहुत सुझाव दिए।
हमने एक कमेटी बनाकर इन तीन गीतों पर चिंतन कर अगले सत्र में मसाला देखा जाएगा।
देश के दो दर्जन राज्यो में राज्य गीत बना है। इस पर हरियाणा भी अपना गीत बनाना चाहता है।
उम्मीद है बजट सत्र में गीत का चयन हो जाएगा।
राज्य गीत के चयन के लिए एक कमेटी बनाई गई है।
विधायक लक्ष्मण यादव को इसका अध्यक्ष बनाया गया है कमेटी के समक्ष अपने सुझाव दे सकता है।
बेरोजगारी पर केंद्र सरकार का हरियाणा में बेरोजगार 5.2% है.
cmii के आंकड़ों में भी बेरोजगारी पर गरीब 8% आई है।
आज हरियाणा 28% बेरोजगारी से करीबन 5% की दर पर आ गया है।
बेरोजगारी में सरकारी रोजगार मिलना एक अलग विषय है।
विदेश में जितनी भी मैनपावर की जरूरत है हरियाणा उसकी पूर्ति करने को तैयार है। इजरायल ने हमसे मैनपॉवर मांगी है। युवा अप्लाई करें।
जॉब की शर्तों के आधार पर युवाओं का चयन कर इसराइल भेजा जाएगा।
वरना विदेश में जाने के लिए युवा तरह-तरह के हाथ गंदे अपनाते हैं। जो गलत है।
डोंकी का सिस्टम बहुत गलत है।
हम युवाओं को विधिवत कानूनी तौर पर रोजगार के लिए बाहर भेजना चाहते हैं।
इसराइल और यूक्रेन के युद्ध के बीच युवाओं को भेजे जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम किसी पर दबाव नहीं बना रहे हैं। उनकी इच्छा से जा रही है।
हमने एक विज्ञापन निकालकर लोगों को विधिवत चैनल दिया है।
हरियाणा में फास्ट्रेक कोर्ट को यौन शोषण के मामले में मंजूरी दी है।
वहीं नाबालिकों के साथ रेप केस के लिए अलग कैसे कोर्ट बनाई गई है।
नाबालिक के साथ दुष्कर्म पर कैपिटल सजा का भी प्रावधान कानून में किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई नया टैक्स नहीं लगाया है जीएसटी के टैक्स का फैसला देश में बनी जीएसटी काउंसिल करती है।
आज जीएसटी कलेक्शन में प्रति व्यक्ति के हिसाब से हरियाणा में सबसे ज्यादा टैक्स मिल रहा है।
दो-तीन राज्य ही हमारे से ऊपर हैं।
बड़े राज्यों में जीएसटी कलेक्शन में हरियाणा पहले नंबर पर प्रति व्यक्ति श्रेणी में आया है।
34000 प्रति व्यक्ति की दर से हरियाणा में जीएसटी कलेक्शन हो रहा है।
कैटिगरी नंबर 156 और 57 की भर्ती में कुछ प्रश्नों को दोबारा पूछ लिया गया था। अब कोर्ट इस पर फैसला करेगा ।
यह किसी से जानबूझकर नहीं किया गया।
कुछ गलती हो गई है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार उसे स्वीकार करेगी।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन भर्ती परीक्षा का शेड्यूल तैयार करेगा और शेड्यूल के हिसाब से ही परीक्षा होगी।
जैसे-जैसे परीक्षाएं होती रहेगी परिणाम घोषित होते रहेंगे।
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की हुई बैठक पर मुख्यमंत्री का बयान।
कांग्रेस कांग्रेस की तरह रहे या कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए जो विजन दिए थे। उसमें कुछ सफलता मिली थी। जब नरसिम्हा राव आदि को प्रधानमंत्री बनाया था। तब कांग्रेस ने शासन किया।
लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को आगे बढ़ाया क्या हुआ सबको पता है।
मैं हरियाणा नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहना चाहूंगा कि वह भी कांग्रेस को आगे बढ़ाया मैं की अपने बेटे को आगे बढ़ाने में लगे