नेता विपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा का बयान
जींद जिले के राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले पर बीएसी की मीटिंग के फैसले पर बोले हुड्डा
बीएसी ने फैसला किया कि हाई कोर्ट कें सिटिंग जज से इस मामले की जांच नही करवाई जाएगी, यह पहली दफा ऐसा हुआ था कि सदन के अंदर की बाते हाई कोर्ट पहुंच रही है।
जिसके बाद शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच। कमेटी बनाई गई है जो इस मामले की जांच 2005 से लेकर अब तक की करेगी।
प्रीविलिज मोशन को टर्म ऑफ परेफरेंस में तब्दील किया जाएगा।
भ्रष्टाचार मामले पर सरकार द्वारा जो आंकड़े पेश किए गए उन पर बोले हुड्डा
जवाब है ही नही इसनके पास यह एक नॉन परफार्मिंग सरकार है।
भ्रष्टाचार को लेकर आज तक कोई सख्त कदम नही उठाए गए। 9 बार पेपर लीक हुए है।
लोकसभा राज्यसभा के लगभग 92 सदस्यों को निलंबित करने के मामले पर बोले हुड्डा
प्रजातंत्र में ऐसे कदम कभी कभी उठाये जाते है, 1989 में ऐसा हुआ था। उसके बाद अब हुआ है।
दिल्ली में जारी इंडिया गठबंधन कक बैठक पर बोले हुड्डा
इंडिया गठबंधन को लेकर समय आएगा तब चर्चा करेगे। लेकिन यह एक अच्छा कदम है, प्रजातंत्र में पक्ष विपक्ष मजबूत होना चाहिए।
जब हमसे हरियाणा के बारे पूछा जाएगा, तब जवाब देंगे। यह बातें टेबल पर बैठकर होती है।
मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगारी को लेकर दिए गए बयान की हरियाणा में मात्र 5.2% बेरोजगारी है जो पड़ोसी राज्यो के मुकाबले बहुत कम है
मैंने सदन में नीति आयोग के आंकड़े रखे। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर है।
टैक्स लेने में भले ही हरीयाणा नंबर वन हो। इनका काम टैक्स पर टैक्स लगाना है कल को जीने और मरने पर भी टैक्स लगाएंगे।
मंत्री संदीप सिंह मामले में पीड़ित महिला को न्याय मिलने चाहिए। जब तक कोर्ट का फैसला नही आता संदीप सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए
यौन उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में करनी चाहिए, ताकि दोषियों को जल्द सजा मिले
राज्य गीत हर साल नही बदलना चाहिए
विकसित भारत संकल्प यात्रा से यह क्या जताना चाहते है, हरियाणा में तो कोई विकास नही करवाया