पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बठिंडा-मानसा में विकास क्रांति रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बठिंडा-मानसा को ₹1,125 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने शहीद अमरीक सिंह के परिवार को ₹1 करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा।
जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब की तरक्की अच्छी नहीं लग रही है इस वजह से वो फंड रोक रहे हैं।
भगवंत मान ने कहा,”केंद्र सरकार पंजाबियों को स्वस्थ नहीं देखना चाहती। उन्होंने आम आदमी क्लीनिक बनाने के लिए हमारा पैसा रोक लिया। केंद्र का कहना है कि पहले क्लीनिक बनाना बंद करो फिर हम पैसा देंगे।” उन्होंने आगे कहा,”इसके बाद पंजाब में गांवों के विकास को रोकने के लिए केंद्र ने आरडीएफ पर प्रतिबंध लगा दिया। अब उन्होंने तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए ट्रेन देना बंद कर दिया है। अगर उनका बस चला तो वे राष्ट्रगान से पंजाब का नाम हटा देंगे।” भगवंत मान ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के गठन से पहले लोग राजनीति को गुंडों और पैसे वालों का खेल मानते थे। अरविंद केजरीवाल जी के कारण ही ऐसा हुआ है कि आठवीं-नौवीं में पढ़ने वाला बच्चा भी सीएम बनना चाहता है, राजनीति में आना चाहता है। एक आम घर के लड़के के कुर्सी पर बैठने से विरोधी बहुत घबराते और परेशान होते हैं।”
पंजाब के सीएम ने कहा कि बादल परिवार के सभी लोग हार गए, केवल एक ही ऐसा बचा जिसके नाम पर कोई हार नहीं है। जो लोग हमें मलंग कहते हैं, हमें भी आप लोगों ने मलंग बना दिया है।