हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए गुरु तेग बहादुर को उनके शहीदी दिवस पर याद किया।
उन्होंने लिखा,”सिख धर्म के नौवें गुरु, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर कोटि कोटि नमन।”
बता दें, आज ही के दिन मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर गुरु तेग बहादुर को मौत की सजा दी गई थी। उनकी शहादत दुनिया में मानव अधिकारियों के लिए पहली शहादत थी, इसलिए उन्हें सम्मान के साथ हिंद की चादर कहा जाता है।
जानकार बताते हैं कि आस्था, विश्वास और अधिकारों की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। सिख धर्म के दस गुरुओं में नौंवे स्थान वाले गुरु तेग बहादुर आज ही के दिन 17 दिसंबर को वर्ष 1675 में शहीद हुए थे। गुरु तेग बहादुर ने कई सालों तक साधना करते हुए गुरु नानक देव के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए देश में कश्मीर और असम जैसे स्थानों की लंबी यात्रा की और अंधविश्वासों की आलोचना कर समाज में नए आदर्श स्थापित किए थे।