IND vs SA, Arshdeep Singh: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की तरफ से धमाकेदार गेंदबाजी देखने को मिली। जोहांसबर्ग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना दक्षिण अफ्रीका को महंगा पड़ गया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई।
अफ्रीकी टीम को परेशानी में डालने का श्रेय अर्शदीप सिंह को जाता है। अर्शदीप ने नई गेंद स जबरदस्त स्विंग और उछाल हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा डाली। उन्होंने वनडे में पहली बार पारी में 5 विकेट झटके, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पंजा मारने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
अर्शदीप ने मेजबान टीम के ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। रैसी वैन डर डुसेन को भी उन्होंने गोल्डन डक पर वापस भेज दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए और टीम संभल ही नहीं पाई।
अर्शदीप के अगले तीन शिकार डी जोरजी, हेनरिक क्लासेन और एंडील फेकलुकवायो थे। तीनों को आउट कर उन्होंने अपने 5 विकेट पूरे किये। अर्शदीप सिंह ने 10 ओवरों में 37 रनों के कुल स्कोर पर 5 विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 116 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई।
भारतीय टीम के लिए अर्शदीप के अलावा आवेश खान ने भी धाकड़ गेंदबाजी करते हुए उनका पूरा साथ दिया। आवेश खान के खाते में 4 विकेट आए। उनके अलावा एक विकेट कुलदीप यादव ने भी झटका और अफ्रीकी बल्लेबाजी यूनिट को ध्वस्त कर दिया।