इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध कब समाप्त होगा इसका अनुमान लगाना काफी मुश्किल है। इस युद्ध के कारण गाजा में अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस जंग को लेकर दुनिया दो खेमों में बंट गयी है। इजरायल द्वारा किए गए हमले की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। इस बीच गाजा को समर्थन करने वाले तुर्की देश से खौफनाक घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरसल तुर्की के सांसद हसन बिटमेज टेलीविजन पर लाइव भाषण दे रहे थे और इसमें बिटमेज इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले की तीखी आलोचना कर रहे थे। जब वह बोल रहे थे तभी उन्हें बहुत तेज हार्ट अटैक आता है और वह जमीन पर गिर पड़ते हैं। इस पूरी घटना का लाइव प्रसारण हो गया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
An MP from #Turkey says #Israel will suffer the ‘wrath of Allah,’ then has a heart attack and collapses pic.twitter.com/amm4NnLnhz
— Insightful Geopolitics (@InsightGL) December 13, 2023
क्या बोल रहे थे बिटमेज
हार्ट अटैक से ठीक पहले हसन बिटमेज इजरायल की निंदा करते हुए बोल रहे थे, “इजरायल ने अत्याचार और नरसंहार किए हैं जो पूरी मानवता को शर्मसार करती हैं। इजरायल पर अल्लाह का कहर टूटेगा।” ये कहते ही हसन बिटमेज गिर पड़े और उनका सिर फट गया और उनकी मृत्यु हो गई।