Anil Vij On Parliament Security: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने गुरुवार को संसद की सुरक्षा में चूक संबंधी मामले में बड़ी बातें कहीं। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित हुए कहा कि देश की संसद की सुरक्षा में हुई चूक की जांच की जा रही। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इस षड्यंत्र के पीछे किसका हाथ है।
इसके अलावा गृहमंत्री अनिल विज ने जींद की रहने वाली नीलम को कुछ खाप पंचायतें समर्थन कर रही हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि इस साजिश में जांच एजेंसियां नीलम की भूमिका के बारे में पता लगा रही हैं। विज ने आगे कहा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा पहले से ही सख्त है। गृहमंत्री ने इस दौरान विपक्षियों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ज्ञात हो कि देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन में बड़ी चूक का मामला सामना आया है। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के बीच 2 युवक सदन में प्रवेश करके दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के अनुसार, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पक सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था ।