ऑनलाइन गेम फोर्टनाइट (Fortnite) की मेकर कंपनी एपिक गेम्स (Epic Games) ने अमेरिका (United States Of America) के कोर्ट में गूगल (Google) के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। यह मुकदमा एकाधिकार से संबंधित है। कोर्ट ने कहा कि गूगल अपने एंड्रॉयड ऐप स्टोर जिसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) भी कहते हैं, के जरिए गैरकानूनी तरीके से ऐप मार्केट में अपना एकाधिकार जमाता है। कोर्ट ने माना कि अपने एकाधिकार को बरकरार रखने के लिए गूगल ने गलत ढंग से प्ले स्टोर पर मालिकाना हक बनाए रखा।
गूगल ने एपिक गेम्स को पहुंचाया नुकसान
कोर्ट की ज्यूरी ने पाया कि गूगल ने एपिक गेम्स को नुकसान पहुंचाया और डेवलपर्स पर अवैध रूप से अपने बिलिंग सिस्टम को थोपा। एपिक गेम्स ने गूगल और एप्पल (Apple) के खिलाफ वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज कराया था कि ये दोनों कंपनियाँ मार्केट में अपने एकाधिकार का इस्तेमाल कर गलत तरीके से मोबाइल फोन निर्माताओं को अपने ऐप्स बेचती हैं।
ऐप मार्केट से दबदबा खत्म होने की संभावना
गूगल को मिली कानूनी हार से अब यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ऐप मार्केट में गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों का दबदबा खत्म होने की संभावना है। गूगल को मिली हार से अब एप्पल के ऐप स्टोर का भी एकाधिकार खत्म होने का खतरा है। गूगल अपने ऐप्स से करीब 200 बिलियन डॉलर्स की कमाई करता है। साथ ही यह भी तय करता है कि अरबों उपभोक्ता मोबाइल डिवाइसेज़ का कैसे उपयोग करें। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया वह गूगल और एप्पल के ऐप स्टोर के बिज़नेस मॉडल के लिए एक झटका है, क्योंकि ये कंपनियाँ सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से 30% तक कमीशन लेती हैं, जबकि डेवलपर्स के पास कुछ दूसरे ऑप्शन्स भी होते हैं।