BJP Rajasthan New CM Announcement: राजस्थान के नए सीएम का इंतजार मंगलवार को खत्म हो जाएगा। पार्टी कार्यालय पर शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी और नए सीएम की घोषणा कर दी जाएगी। हर किसी की जुबान पर एक ही प्रश्न है कि वसुंधरा राजे की जगह किसी और को सीएम बनाकर पार्टी रिवाज बदलेगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे। अन्य दो पर्यवेक्षक सरोज पांडे और विनोद तावड़े भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों को दोपहर एक बजे पार्टी कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पहले रजिस्ट्रेशन और फिर भोजन होगा। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में सीएम के साथ—साथ दो डिप्टी सीएम की भी घोषणा हो सकती है। साथ ही स्पीकर भी बैठक में ही घोषित किया जा सकता है।
चौंकाने वाला होगा सीएम का नाम
जिस तरह से पार्टी ने छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम बनाकर चौंकाया है। इसी तरह राजस्थान में भी किसी नए फेस को सीएम का पद देकर चौंकाया जा सकता है। अभी तक दोनों राज्यों में संघ की पसंद की तवज्जो दी गई है। ऐसे में राजस्थान में भी संघ की पसंद को सीएम की कुर्सी दी जा सकती है।
विधायक दल की बैठक केवल दिखावा
सीएम का नाम चयन करने के लिए विधायक दल की बैठक महज दिखावा होगी। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी विधायक बैठक में नाम तय नहीं किया गया बल्कि आलाकमान की ओर से तय किए गए नाम को ही मुख्यमंत्री बनाया गया है। यहां भी फोन के माध्यम से या पर्यवेक्षकों के लिए जरिए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।
पार्टी कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया
नए सीएम की घोषणा से पहले भाजपा पार्टी कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां मोदी सरकार की योजनाओं के होर्डिंग लगाए गए हैं। साथ ही चारों तरफ पार्टी के पुराने नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। पार्टी में आज आम कार्यकर्ताओं की एंट्री बंद रहेगी।