घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी क्षेत्रीय लोगों के साथ बच्चियों को तलाशा गया। रेस्क्यू के लिए जेसीबी मौके पर पहुंची है। एक बच्ची को निकाल लिया गया लेकिन अस्प्ताल ले जाते समय रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि क्षेत्र में शादी थी और यहां बारात आई हुई थी। बारात को देखने के लिए दो मासूम बहनें निशा और उसकी छोटी बहन घर से बाहर निकल गईं। लेकिन रास्ते में अचानक 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं।
नाले में पानी भरा होने से स्थिति काफी गंभीर हो गई। सूचना पर क्षेत्रीय लोग, पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक मासूम बच्ची को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया है। दूसरी बच्ची को तलाश किया जा रहा है।
थाना मलपुरा क्षेत्रांतर्गत दो बच्चियों के नाले में गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आमजन की सहायता से बच्चियों का रेस्क्यू करते हुए उपचार हेतु भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चियों को मृत घोषित किया गया है। ACP अछनेरा