*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पीसी में गीता मनीषी ज्ञानन्द महाराज बहु मौजूद
ज्ञाननंद ने कहा गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है
5 हजार साल पहले भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था
गीता हिंदुओ का धर्मग्रंथ है लेकिन प्राणी मात्र के चिंतन का स्वरूप गीता है–ज्ञाननंद
गीता जयंती उत्सव को पिछले कुछ सालों से मनाया जा रहा है
कुरुक्षेत्र की तीर्थ के रूप में गरिमा है इस उत्सव के बाद पहचान पूरे विश्व में बनी है–ज्ञाननंद
कुरुक्षेत्र में भी जो उत्सव हो रहे है इसमें वैश्विक स्तर के सेमिनार हो रहे है–ज्ञाननंद
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है गीता उत्सव जब से होने लगा है गीता को लेकर को उत्सुकता बढ़ी है
गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कुरुक्षेत्र में आयोजित 7 दिन तक उत्सव तक सीमित उत्सव नही है
इस उत्सव ने पूरी दुनिया मे सोच बदली है –ज्ञाननंद
इसके पीछे के प्रयास वंदन के प्रयास है
कुरुक्षेत्र को लेकर विश्व के लोगो को उत्सुकता होने लगी है औऱ कुरुक्षेत्र आ रहे है
*मुख्यमंत्री ने कहा गीता मोहत्सव की शुरुआत 2016 से शुरू की*
सीएम ने कहा गीता जीवन पथ पृथक के रूप में संविधान है
2019 में मॉरीशस में आयोजन हुआ , 2022 में कैनेडा में हुआ , 2023 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ , 2024 यूएसए में बनाने की योजना बन रही है
सीएम ने कहा अलग अलग प्रदेशो से चीजें आने से सांस्कृतिक सम्बंध भी बनता है
सीएम ने कहा कि 17 से 24 तक कार्यक्रम होगा
इस बार असम हमारा सहयोगी राज्य होगा — सीएम
असम के सीएम भी एक दिन आएंगे– सीएम
17 दिसम्बर को उपराष्ट्रपति आ रहे है उनकी सहमति मिल गई है और वे महोत्सव का शुभारंभ करेंगे– सीएम
17 से 19 तक गीता को लेकर संगोष्टी होगी — सीएम
हर जिले में 2 दिन 22 और 23 दिसम्बर का गीता महोत्सव का स्वरूप मनाया जाएगा
22 दिसम्बर को संत सम्मेलन होगा — सीएम
देश भर के साथ साथ विदेशों से भी आएंगे स्कोलर — सीएम