India tour of South Africa, 2023-24: ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करने वाले टेम्बा बावुमा को इन दोनों ही टीम में जगह नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टेम्बा बावुमा को आराम दिया गया है।
कगिसो रबाडा भी बाहर: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे। टीम के दूसरे तेज गेदंबाज लुंगी एनगिडी भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। लुंगी एनगिडी टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अपना दमखम दिखाना चाहेंगे। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के नहीं होने से भारतीय टीम को फायदा पहुंच सकता है।
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर: कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी का रिकॉ़र्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है। भारत के खिलाफ पांच टी-20 मैचों में लुंगी एनगिडी ने 10 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, वनडे में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। जबकि कगिसो रबाडा वनडे में भारत के खिलाफ 15 मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं और टी20 में भी उन्होंने 12 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के नहीं होने से भारत को राहत मिलने की उम्मीद है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडन मार्कराम (कप्तान), बार्टमैन, ब्रेट्जके, एन बर्गर, कोएट्जी, डोनोवन, हेंड्रिक्स, जानसेन, क्लासेन, महाराज, मिलर, एनगिडी, फेहलुकवायो, शम्सी, स्टब्स, लिजाद विलियम्स।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।