Rajasthan New CM: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच आज बाबा बालकनाथ समेत राजस्थान भाजपा के कई निर्वाचित नेता दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में ही सीएम तय हो जाएगा।
मुख्यमंत्रियों के नाम तय
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी आलाकमान राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं से फीडबैक जानने में जुटी हुई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, रविवार को तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद पार्टी आलाकमान ने बैठक की और तीन प्रदेशों के सीएम तय कर चुकी है। हालांकि अभी तय किए गए नामों पर मुहर लगाना बाकी है।
इन नेताओं ने दिया फीडबैक
बता दें कि सोमवार को राजस्थान से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, चुनाव प्रभारी चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह और राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपना-अपना फीडबैक दिया। जबकि बाबा बालकनाथ और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा स्पीकर ओल बिरला से मिले।