Balmukund Achary MAL Hawa Mahal Jaipur: राजस्थान में कमल खिल गया। भाजपा राज लौट आया। सूबे को नया मुख्यमंत्री भी जल्द ही मिलने वाला। इससे पहले जीते हुए कई विधायक काम पर भी लग गए हैं।
ऐसे ही जयपुर शहर की हवामहल सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बालमुकुंदचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में किसी अफसर को नॉन-वेज की दुकानें हटाने को कह रहे हैं। वहीं, खबर है कि विधायक के निर्देश पर असफर कार्रवाई करने पहुंचे हैं।
जयपुर शहर में हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जोरावर सिंह गेट से लेकर कर्बला तक नॉन वेज की दुकानें, बुचड़खाने के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। सोमवार दोपहर को समाचार लिखे जाने तक जानकारी कार्रवाई जारी थी।
न्यूज एरिना इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में बालमुकुंदचार्य फोन पर किसी अफसर से बात करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि जयपुर में चांदी की टकसाल इलाके में सड़क से नॉन वेज की सारी दुकानें हटा दीजिए। हवामहल विधायक बालमुकुंदचार्य ने फोन पर यह भी कहा कि इन नॉन वेज की दुकानों के लाइसेंस की जांच करो। मैं आपसे शाम को रिपोर्ट लूंगा। रिपोर्ट आप दोगे या मुझे आने पड़ेगा आपके ऑफिस। हवामहल विधायक बालमुकुंदचार्य ने अफसर से फोन पर यह भी पूछा कि क्या सड़क पर खुले में नॉनवेज बेचा जा सकता है? तुरंत प्रभाव से हटाने से को कह रहे हैं। वायरल वीडियो सोमवार सुबह का बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बालमुकुंदचार्य ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में हवामहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और 95 हजार 989 वोट हासिल किए। इन्होंने आरआर तिवाड़ी को 974 वोटों से हराया। तिवाड़ी ने 95015 वोट हासिल किए थे। बालमुकुंदचार्य जयपुर में भाजपा का हिंदूत्व का बड़ा चेहरा हैं। भाजपा ने इन पर जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीट पर दांव लगाया था। इसी वजह से हवामहल सीट राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की हॉट सीटों में से एक है।
Rajasthan News – Newly elected Hawa Mahal BJP MLA Balmukundachary directs officials to shutdown illegal non-veg shops on streets.
He promises to take reports from them by evening. Good to see MLAs starting their work before Govt formation.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) December 4, 2023