*प्रेस विज्ञप्ति*
*बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं: अनुराग ढांडा*
*सीधे मुकाबले में हारना कांग्रेस के कमज़ोर नेतृत्व और कमजोर संगठन की निशानी*
*हरियाणा में बीजेपी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी पेश करेगी मजबूत विकल्प : अनुराग ढांडा*
*चंडीगढ़, 3 दिसंबर*
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार होने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की जीत से ज्यादा कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व और संगठन की हार है। जहां मजबूत विकल्प होगा वहां बीजेपी हारेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी लोगों के सामने मजबूत विकल्प पेश करेगी। भूपेंद्र हुड्डा राजस्थान के ओब्जर्वर थे और प्रचार कर रहे थे, रणदीप सुरजेवाला मध्यप्रदेश के प्रभारी थे और शैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी थी। तीनों ही नाकाम साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं, इसलिए लोगों को अब नया विकल्प देखना चाहिये। आपसी लड़ाई और कमजोर नेतृत्व की वजह से सीधे मुकाबले में भी बीजेपी को कांग्रेस नहीं हरा पाई। इससे साफ है कि कांग्रेस का नेतृत्व और विचारधारा कमजोर हो चुके हैं और लोगों को पसंद नहीं हैं।