सुबह से ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी नतीजे जारी हो रहे हैं। शुरूआती रुझानों में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी आगे है। लेकिन कुछ नेताओं के लिए अभी तक जो रुझान आएं है वो चौकाने वाले हैं क्योंकि कमलनाथ, सचिन पायलट और सीएम भूपेश बघेल जैसे बड़े नेता लंबे समय से अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। वहीं तेलंगाना में केसीआर आगे चल रहे हैं।
अभी तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 51 और बीजेपी 36 सीटों पर आगे है। एमपी में बीजेपी 135 और कांग्रेस 90 सीटों पर आगे है। वहीं राजस्थान में काटें की टक्कर दिखाई दे रही है। बीजेपी यहां 105 और कांग्रेस यहां 90 सीटों पर आगे है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है। फ़िलहाल यहां कांग्रेस 67 और बीआरएस 39 सीटों पर आगे है।