Air India Flight Video: फ्लाइट का सफर सबसे आरामदायक और सुरक्षित माना जाता है। लोग भी अकसर विमान से यात्रा करने को ही तवज्जों देते हैं। कईयों का तो सपना भी होता है विमान में बैठने का। लेकिन क्या हो अगर आपकी ये यात्रा एक बुरे सपने में बदल जाए। हालिया वीडियो को देखने से तो ऐसा ही कुछ लगता है।
वायरल वीडियो एयरइंडिया की फ्लाइट का है, जिसमें यात्री बैठे हुए हैं लेकिन ऊपर छत से पानी टपक रहा है। मानो किसी पुराने पड़े बंजर घर से टपक रहा हो। वीडियो देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं कि यात्रा के लिए अच्छा खासा पैसा चार्ज करने वाले विमान में भी ऐसा कुछ हो सकता है।
वीडियो को ट्विटर पर @insiderscorner ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि दिल्ली से लंदन गैटविक हवाई अड्डे के लिए मध्य उड़ान में, एयर इंडिया बोइंग बी787 ड्रीमलाइनर को ओवरहेड स्टोरेज से केबिन रिसाव का अनुभव हुआ। केबिन क्रू ने स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय रूप से काम किया।
क्लिप देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं कि भला फ्लाइट में भी इस तरह की चीजें होती हैं। प्रॉपर मेंटेनेंस के अभाव में इस तरह की घटना देखने को मिली है। हैरानी की बात है कि उड़ान के बीच में इस तरह का मामला देखने को मिला, जिसके बाद यात्री भी काफी डर गए। हालांकि, समय रहते केबिन क्रू ने स्थिति से निपटने में सफलता हासिल की, जिसके बाद यात्रियों की सांस में सांस आई।
बताते चलें कि इससे पहले भी एयरइंडिया के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें या तो यात्री एक दूसरे से बहस करते दिखे या फिर एक दूसरे से लड़ते नजर आए। बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट के कई मामले सामने आए, जहां यात्रा के दौरान यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालाकि, अब सामने आए इस मामले ने लोगों के होश उड़ाकर रख दिए हैं। जिस तरह से फ्लाइट की छत से पानी टपकने का वीडियो आया है, लोग उसे देखने के बाद बेहद हैरान हैं।
WATCH
Mid-flight from Delhi to London Gatwick Airport, Air India Boeing B787 Dreamliner experienced a cabin leak from overhead storage, possibly due to condensation. Cabin crew actively worked to address the situation. pic.twitter.com/9BMPi7pJq5
— Insider Corner (@insiderscorner) November 26, 2023
फ्लाइट में गंदकी का मामला आया सामने बताते चलें कि इससे पहले एयरइंडिया की एआईसी 866 फ्लाइट में 24 जून को हैरतअंगेज मामला सामने आया था, जब राम सिंह नाम के एक यात्री ने फर्श पर ही शौच और पेशाब कर दिया था। इसके बाद यात्री ने फर्श पर ही थूक भी दिया था। इस दौरान चालक दल यात्री को चेतावनी देते भी दिखे लेकिन यात्री नहीं रुका।