Haryana News: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का विवादित बयान सामने आया है. जिसके बाद उनका खूब विरोध किया जा रहा है. किसान संगठन के नेता और विपक्षी पार्टी के नेता जेपी दलाल पर निशाना साध रहे है और मांग कर रहे है कि वो अपने बयान को वापस लें और माफी मांगे. दरअसल, जेपी दलाल ने कहा था कि जिनकी घरवाली तक उनकी बात नहीं सुनती, उन्होंने किसानों का ठेका ले रहा है. वो सबकों जानते है किसी पर पांच तो किसी पर तीन मुकदमें दर्ज है वो उल्टे-उल्टे काम कर रहे है.
आगे क्या बोले कृषि मंत्री
जेपी दलाल ने आगे कहा कि अब मैं बोलूंगा तो कहेंगे कि उल्टा बोलता है. कुछ लोग मेरे पास गए थे उन्होंने कहा कि हमें अपने साथ मिला लो मैंने साफ तौर पर कह दिया कि मैं तुम्हें अपने साथ नहीं लेने वाला क्योंकि मैं बोले बिना नहीं रहता. क्योंकि मैं अगर किसानों को गुमराह करने वाले, उनका शोषण करने वाले, किसानों को थाना तहसील करने वालों के सामने झुक गया तो मेरी राजनीति का मकसद ही खत्म हो जाएगा. मै भी आपका ये कलम भी आपकी, किसानों के खिलाफ ये कलम नहीं चलेगी. हरियाणा सरकार हमेशा प्रयास ये करती है किसानों के हित में काम हो.
जेपी दलाल के बयान पर विपक्ष हमलावर
कृषि मंत्री के बयान पर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बहन-बेटियों और किसान भाइयों के प्रति प्रदेश के कृषि मंत्री जी का बयान बेहद शर्मनाक है. ऐसी भाषा शैली किसी राजनेता की तो नहीं होती. ये पहली दफा नहीं, इससे पहले किसान आंदोलन में अन्नदाताओं की मौत पर इन्होंने ऐसा ही बयान दिया था. किसान अपनी इच्छा से मरे हैं.
टुकड़े-टुकड़े पर मरने वालों के लिए कोई सवेंदना नहीं. इनके ये शब्द शहीद हुए 750 किसानों के परिवारों के लिए तीर के समान थे. अहंकार के मद में बार-बार जनता, किसान भाइयों और महिलाओं का अपमान करने वाले कृषि मंत्री साहब शायद ये भूल चुके हैं कि कुर्सी पर बैठाने वाले गिराने में भी देर नहीं लगाते, वो दिन अब दूर नहीं है.
धनखड़ खाप ने दी चेतावनी
कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान को लेकर धनखड़ खाप ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि या तो कृषि मंत्री माफी मांगे या फिर विरोध के लिए तैयार हो जाए. वरना वो झज्जर जिले में जेपी दलाल को नहीं आने देंगे. बहन-बेटियों के खिलाफ अपशब्द बोलना निंदनीय है. अन्य खाप प्रधानों से बातचीत के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते है.