*Breaking*
खट्टर सरकार और बरसे AAP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा
नकल करके तीर्थ यात्रा की घोषणा तो कर दी, लेकिन किसी को तीर्थ यात्रा पर नहीं भेजा – अनुराग ढांडा
‘दिल्ली की नकल कर के हरियाणा में तीर्थ यात्रा योजना घोषित की गई थी’
‘बुजुर्गों को तीर्थ पर भेजने के लिए अभी तक एक भी कदम नहीं उठाया गया’
‘दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने अब तक 83 हजार वृद्ध लोगों को यात्रा करवाया’
‘पंजाब सरकार ने हरियाणा के बाद तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की, लेकिन ट्रेन पहले रवाना कर दी है”
‘पंजाब सरकार की तरफ से पहली ट्रेन रवाना भी कर दी है’
‘अगले 95 दिनों में पंजाब के 53 हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्रा और जाएंगे’
हरियाणा में तीर्थ यात्रा योजना केवल घोषणा तक सीमित – ढांडा