india’s First kidney transplant in district government hospital: देश में पहली बार केरल के जिला स्तरीय सरकारी अस्पताल में किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक सर्जरी रविवार को एर्नाकुलम के जनरल अस्पताल में की गई। प्रत्यारोपण के लिए 50 साल की एक महिला ने अपने 28 साल के बेटे को किडनी दान दी। सर्जरी के बाद दोनों की हालत में सुधार है। केरल सरकार का दावा है कि पहली बार देश के किसी जिला स्तर के सरकारी अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की गई।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और कर्मचरियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को और आधुनिक बनाने के लिए प्रेरणा साबित होगी। विजयन ने एक्स पर लिखा, केरल के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र ने एर्नाकुलम के जनरल हॉस्पिटल में किडनी प्रत्यारोपण के साथ एक और अहम मुकाम हासिल किया।
यह होगा फायदा
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सर्जरी सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक में हुई। वहां 50 लाख रुपए से ज्यादा की आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। जिला अस्पताल में किडनी के सफल ट्रांसप्लांट के बाद सरकारी अस्पतालों में अंगों के प्रत्यारोपण का नया रास्ता खुल गया है। अब लोगों को इसके लिए महंगे निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
सितंबर में पंजीकरण और प्रमाणन मिला
एर्नाकुलम जनरल अस्पताल को सितंबर में किडनी प्रत्यारोपण के लिए केरल राज्य अंग ऊतक प्रत्यारोपण संगठन से पंजीकरण और प्रमाणन मिला था। सरकारी क्षेत्र में किडनी प्रत्यारोपण के लिए संगठन की मंजूरी हासिल करने वाला यह पांचवां अस्पताल है।