गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पंजाब के अमृतसर के गोल्डन टेंपल को सुंदर लाइटों के साथ सजाया गया है.
गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व पर विश्व भर से संगत गोल्डन टेंपल में पहुंच रही है. शाम के समय यहां 1 लाख के करीब देसी घी के दीये जलाए जाएंगे.
गोल्डन टेंपल में आज शाम को मनमोहक आतिशबाजी भी की जाएगी. जिसको देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं.
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी से मूलमंत्र के उच्चारण के बाद श्री गुरु नानक देव जी ने सरबत दा भला के लिए उदासियों (यात्राओं) का आगाज किया.
श्री गुरु नानक देव जी जिस-जिस देश में उदासी के दौरान वहां उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारा गया. 12 देशों में श्री गुरु नानक देव जी को 14 नामों से पुकारा जाता है.
वहीं 12 नवंबर को दिवाली के साथ-साथ स्वर्ण मंदिर में ‘बंदी छोड़ दिवस’ भी मनाया गया था. उस दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी.
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्वर्ण मंदिर में हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.