Amit Shah in Rajasthan Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अलवर, नीमकाथाना व नवलगढ़ में चुनावी रैलियों को सम्बोधित किया।
अमित शाह ने राजस्थान चुनाव में जनसभाओं के जरिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाने साधे और सीधा आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है।
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में इतने सारे पेपर लीक होने के बाद भी अशोक गहलोत जी कह रहे हैं कि मुझे एक और मौका दीजिए जबकि राजस्थान में भाजपा सरकार आने पर हम तो भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को जेल पहुंचाएंगे। राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक करने के मामले में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अमित शाह ने युवाओं से वादा किया कि अगर राजस्थान में कमल की सरकार बनी तो मोदी जी की गारंटी है कि पांच साल में ढाई लाख युवाओं को बिना पेपर लीक हुए नौकरी दी जाएगी। अमित शाह ने राजस्थान में लीक हुए पेपर की सूची भी गिनाई। राजस्थान में कौनसे पेपर लीक हुए?
कांस्टेबल भर्ती
हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती
एसआई भर्ती
चिकित्सा अधिकारी भर्ती
सीएचओ भर्ती
लाइब्रेरियन भर्ती
जेईएन सिविल डिग्री रीट लेवल टू वन रक्षक भर्ती
बिजली विभाग में तकनीकी कर्मचारी
राजस्थान में चुनावी रैलियों में अमित शाह ने भाजपा के घोषणापत्र का भी जिक्र किया और कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। 2700 रुपए में गेहूं की खरीद होगी। किसनों को 12000 रुपए सालाना मिलेंगे। मेधावी छात्रों को स्कूटी देंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी। अमित शाह ने कहा कि आपका एक वोट राजस्थान और भारत का भविष्य तय करने वाला है। आपका एक वोट आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनना सुनिश्चित कर देगा।