Shahid Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबर है कि शाहिद कपूर ने गत 20 नवंबर 2023 को गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में दमदार परफॉर्मेंस दी थी। स्टेज पर परफॉर्म करते समय शाहिद कपूर के साथ एक हादसा हो गया है। उस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर स्टेज पर डांस करते हुए गिर जाते हैं। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है।
डांस करते हुए स्टेज पर गिरे शाहिद कपूर इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर स्टेज पर डांस करते हुए गिर गए हैं। ट्विटर (एक्स) पर शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर काले रंग के आउटफिट में स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उन्होंने बिना स्लिव्स की ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और सनग्लासेस लगा रखे हैं। उनके साथ बैकग्राउंड डांसर्स भी मौजूद हैं।
शाहिद कपूर का वीडियो हुआ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर एनर्जेटिक डांस करते हुए जैसे ही शाहिद कपूर पीछे की तरफ मुड़ते हैं तो वह अचानक ही गिर जाते हैं। वह डांस करते हुए अपना बैलेंस संभाल नहीं पाते हैं और स्टेज पर ही गिरकर बैठ जाते हैं। हालांकि उनके गिरने से डांस को रोका नहीं जाता है और दूसरी तरफ शाहिद भी तुरंत उठकर खड़े हो जाते हैं और अपनी परफॉर्मेंस पूरी करते हैं।
बाइक चलाकर की थी स्टेज पर एंट्री डांस परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद शाहिद अपने हादसे को लेकर हंसते नजर आते हैं। वह मुस्कुराते हुए सिर हिलाते हैं और दर्शकों को फ्लाइंग किस करते हैं। वहीं इवेंट में मौजूद हर कोई शाहिद का हौसला बढ़ाता नजर आता है। आपको बता दें कि शाहिद कपूर इस इवेंट में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गाने पर बाइक चलाते हुए स्टेज पर एंट्री करते हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर ने अपने फेमस गाने मौजा ही मौजा, धतिंग नाच और शाम शानदार तक में दमदार परफॉर्मेंस दी।