यूएफओ देखे जाने की सूचना के बाद दो राफेल विमानों को उसकी तलाश में भेजा गया। उड़ती अज्ञात वस्तु रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे इम्फाल हवाई अड्डे के ऊपर देखी गई थी। जिसके बाद कुछ वाणिज्यिक उड़ानें प्रभावित हुईं।
इंफाल एयरपोर्ट पर 19 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने UFO देखने का दावा किया था। इसके बाद एअर इंडिया की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट को आसमान में रुकने के आदेश जारी किए गए। । ठीक उसी समय इंफाल आने वाली दो फ्लाइट्स कोलकाता डायवर्ट कर दी गईं।
What on earth is this! A UFO sighting in Imphal?
Courtesy-Imphalgram pic.twitter.com/kAKRUL45c6
— Sneha Mordani (@snehamordani) November 20, 2023
जिसके बाद एटीसी ने यूएफओ की सूचना एयरफोर्स को दी। एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद वायु सेना की ईस्टर्न कमांड ने दो राफेल विमानों को खोज के लिए भेजा। वायुसेना ने भी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट किए जाने की पुष्टि की है। सेना की ओर से कहा गया है कि अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के होने के वीडियो भी हैं। संबंधित एजेंसियां इसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। पूरी जांच के बाद इंफाल एयरपोर्ट को फ्लाइट ऑपरेशन का क्लीयरेंस दे दिया गया।
वहीं दूसरी ओर रक्षा सूत्रों ने बताया, यूएफओ की खोज में गए राफेल फाइटर्स कोआसमान में कहीं भी कोई ऑब्जेक्ट नहीं दिखा। वायुसेना ने फ्रांस से मिले राफेल जेट को हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया है। यह एयरबेस पश्चिम बंगाल में है।
पूर्वी कमांड ने एक्स पर लिखा कि भारतीय वायुसेना ने एयर डिफेंस रेसपॉन्स मैकेनिज्म को एक्टीवेट कर दिया है, क्योंकि इम्फाल एयरपोर्ट से विजुअल इनपुट्स आए थे। कहा गया था कि 4 बजे के करीब एक यूएफओ एयरफील्ड से पश्चिम दिशा की ओर दिखा। एयरफोर्स ने जब सर्च अभियान चलाया तो उसे वहां कुछ नहीं मिला।