*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन( HERC) के अध्यक्ष के चयन को लेकर हुई बैठक
बैठक में रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला और मुख्य सचिव संजीव कौशल समेत तमाम सदस्य शामिल रहे
HERC के अध्यक्ष पद के लिए करीबन 30 आवेदन आए
*बैठक के बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी जानकारी*
HERC के अध्यक्ष पद को लेकर आज एक बैठक हुई है और जो करीबन 30 नाम आए हैं उन पर चर्चा हुई है
इसकी एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को दी जाएगी इसके बाद सरकार अध्यक्ष पद पर फैसला करेगी– संजीव कौशल
*पराली के बढ़ते मामलों पर मुख्य सचिव संजीव कौशल का बयान*
हर साल धान कटाई के सीजन में प्रदूषण बढ़ जाता है जिसके चलते दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण होता है
प्रदूषण से हरियाणा के बाकी इलाके भी प्रभावित है
प्रदूषण में प्रणाली जलने का 6 से 7% की भागीदारी होती है बाकी प्रदूषण वाहनों, निर्माण क्षेत्र आदि से होता है
हरियाणा सरकार किसानों को पराली नहीं जलाने को लेकर प्रेरित कर रही है
किसानों के लिए अच्छी नीतियां बनाई जा रही है– संजीव कौशल
हरियाणा सरकार ने किसानों को प्रणाली नहीं जलाने रोकने के लिए 600 करोड रुपए का अनुदान दिया है– संजीव कौशल
किसानों को प्रति एकड़ 1 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जाती है– संजीव कौशल
पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार फसल भी विधिकरण की तरफ जोर दे रही है– संजीव कौशल
साल 2020 में सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की थी– संजीव कौशल
इसका मकसद किसानों को धान की बजाय अन्य फसल में पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है– संजीव कौशल
धान की जगह अन्य फसल लगाने वाले किसानों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है इस योजना की अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं– संजीव कौशल
मेरा पानी मेरी विरासत योजना का मकसद पानी की खपत को काम करना है– संजीव कौशल
पराली को जलने से रोकने के लिए सभी जिला उपायुक्त, कृषि विभाग के अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मेहनत कर रहे हैं– संजीव कौशल
हरियाणा के कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो लगभग धान आवक का काम पूरा हो चुका है– संजीव कौशल
फतेहाबाद, कैथल रोहतक आदि जिलों में धान की बिजाई देरी से हुई थी– संजीव कौशल
जिसके चलते पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं
— संजीव कौशल
केंद्र सरकार की हरियाणा में पराली जलने से रोकने को लेकर पूरी मदद कर रही है केंद्र सरकार से जो भी मदद मांगी जाती है वह मिलती है– संजीव कौशल
ICAR की मदद से हरियाणा में पराली निपटा को लेकर बायो प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम चल रहा है– संजीव कौशल